तिरंगे की गरिमा और मान को बनाए रखें- प्रो. वंदना सिंह विश्वविद्यालय में निकाली गई तिरंगा यात्रा जौनपुर. वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद...
तिरंगे की गरिमा और मान को बनाए रखें- प्रो. वंदना सिंह
विश्वविद्यालय में निकाली गई तिरंगा यात्रा
जौनपुर. वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में बुधवार को हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत कुलपति प्रो. वंदना सिंह के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाली गई. तिरंगा यात्रा की शुरुआत सरस्वती सदन से हुई. तिरंगा यात्रा में विश्वविद्यालय के अधिकारी, शिक्षक, कर्मचारी और विद्यार्थी शामिल हुए. तिरंगा यात्रा सरस्वती सदन से एकलव्य स्टेडियम होते हुए वापस लौटी. यात्रा में शामिल सभी के हाथों में तिरंगा था और पूरी यात्रा में देश भक्ति के नारे लगते रहे.
कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने कहा कि इस तिरंगे की गरिमा और मान को बनाए रखने की जिम्मेदारी हम सबकी है . यह केवल एक कपड़े का टुकड़ा नहीं है बल्कि यह हमारे देश की आत्मा और पहचान का प्रतीक है. हमें अपने व्यक्तिगत और सामूहिक कार्यों के माध्यम से इस ध्वज की गरिमा को सम्मानित करना चाहिए. उन्होंने कहा कि आज की यह तिरंगा की यात्रा हमें एकजुटता और देशभक्ति का संदेश देती है.कुलसचिव महेंद्र कुमार ने कहा कि अपने घरों में तिरंगे को गर्व और सम्मान के साथ फहराकर देशभक्ति की भावना को प्रकट करें. आज इस यात्रा में तिरंगे के साथ जो जोश देखने को मिला है वह सदा बरकरार रहना चाहिए.
हर घर तिरंगा के नोडल अधिकारी प्रो मनोज मिश्र ने कहा कि आजादी के दीवानों ने अपनी जान की परवाह न करते हुए हमें स्वतंत्र भारत में रहने का सौभाग्य दिया है. हम सभी उन महान बलिदानियों के प्रति सदैव कृतज्ञ है. हम सभी उनको नमन करते है.
इस अवसर पर वित्त अधिकारी संजय राय, परीक्षा नियंत्रक विनोद कुमार सिंह, प्रो अजय द्विवेदी, उप कुलसचिव अमृतलाल, प्रो. प्रमोद कुमार यादव, प्रो. गिरिधर मिश्र, डॉ. दिग्विजय सिंह राठौर, डॉ. सुनील कुमार, डॉ शशिकांत यादव, डॉ. अवधेश मौर्य, डॉ. लक्ष्मी प्रसाद मौर्य, डॉ. पी.के. कौशिक, हेमंत श्रीवास्तव, रजनीश सिंह,डॉ राजेश सिंह, सुशील प्रजापति, उत्तम चौबे, पंकज सिंह, अमित मिश्र समेत बड़ी संख्या में विद्यार्थी शामिल हुए।
देश के बटवारे का दर्द कभी भुलाया नहीं जा सकता है: कुलपति
भारत की स्वतंत्रता आसान नहीं थी: दीपक चिटकारिया
जौनपुर। दिनांक 14-08-2024 दिन बुधवार को वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय एवं राष्ट्रीय सेवा योजना परिसर इकाई द्वारा काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव एवं हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के अवसर पर कुलपति प्रो0 वंदना सिंह के संरक्षत्व में विभाजन विभीषिका विषय पर ऑनलाइन संगोष्ठी का आयोजन किया गया है। कुलपति ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि देश के बंटवारे का दर्द कभी भुलाया नहीं जा सकता है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री दीपक चिटकारिया, वरिष्ठ पत्रकार ने अपने उद्बोधन में कहा कि भारत की स्वतंत्रता आसान नहीं थी इसके साथ भीषण सांप्रदायिक हिंसा आई जिसने एक मिलियन से अधिक लोगों की जान लेली। ब्रिटिशों की 'फूट डालो और
राज करो' नीति ने भारत में सांप्रदायिकता के बीज बोए, जिसे बाद में जिन्ना और मुस्लिम लीग ने अपने दो-राष्ट्र सिद्धांत के साथ बढ़ावा दिया। यही पाकिस्तान के निर्माण का मुख्य कारण बना। कुछ ही हफ्तों में 12 मिलियन लोगों ने, जिनमें अधिकांश हिंदू और सिख थे, नई अंतरराष्ट्रीय सीमाओं को पार किया।
एक मिलियन से अधिक लोग मारे गए, हजारों बच्चे लापता हो गए, हजारों महिलाओं का बलात्कार हुआ। विशेष आमंत्रित अतिथि सरदार स्वर्ण सिंह ने कहा कहा कि जो लोग बंटवारे के शिकार हुए वे कितने दर्द सहे होंगे इसकी कल्पना नहीं की जा सकती। १९४७ का विभाजन बहुत महंगा था इसका कोई हल निकाला जाना चाहिए था। उन्होंने अपने पूर्वजों की स्मृतियों को साझा किया तो लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। कार्यक्रम का संचालन डॉ. शशिकांत यादव ने किया अतिथियों का स्वागत एवं परिचय हर घर तिरंगा के नोडल अधिकारी प्रो. मनोज मिश्र ने किया, धन्यवाद ज्ञापन डॉ. पुनीत कुमार धवन, सह नोडल अधिकारी काकोरी ट्रेन एक्शन ने किया।
इस अवसर पर विधि संस्थान के प्रो. देवराज सिंह, रज्जू भैया संस्थान के निदेशक प्रो. प्रमोद कुमार यादव, प्रो. आचार्य विक्रम देव, प्रो. मिथिलेश सिंह, प्रो. संदीप सिंह, प्रो. संतोष कुमार, प्रो. रवि प्रकाश, डॉ. अमरेद्र कुमार सिंह, डॉ. दिग्विजय सिंह राठौर, डॉ. प्रमोद कुमार, डॉ. नितेश जायसवाल, डॉ. नीरज अवस्थी, डॉ. सुनील कुमार, डॉ. सुशील शुक्ला, डॉ. नवीन चौरसिया, डॉ. रामांशु प्रभाकर, डॉ. धीरेंद्र चौधरी, डॉ. संदीप वर्मा एवं डॉ. विशाल यादव, आदि बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं कार्यक्रम जुड़े।
COMMENTS